ASANSOLPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengalराजनीति

तृणमूल झंडा लेकर दादागिरी नहीं होगी बर्दाश्त ः जितेन्द्र तिवारी

जनता से बुरा व्यवहार करनेवालों को दिखायेंगे बाहर का रास्ता ः कर्नल

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारीस जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के निमसा में तृणमूल कांग्रेस द्वारा गरीबों के बीच अनाज वितरण किया गया। यहां एसबीएसटीसी चेयरमैन सह तृणमुल कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं मेयर सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने गरीबों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया। इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा की दीदी के प्रतिनिधि के रूप में कर्नल साहब आपलोगों की मदद की निगरानी कर रहे हैं। वह इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे। वह प्रत्येक सप्ताह जामुड़िया में घूमकर लोगों की परेशानी को समझेंगे। टीएमसी का झंडा लेकर दादागिरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एक माह बाद वह विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मिलकर जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री जो चाहती हैं कि बंगाल में किसी को तकलीफ न हो, इसके लिए वह बार-बार यह देखने के लिए आ रहे हैं। वहीं एसबीएसटीसी चेयरमैन सह तृणमुल कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि जामुड़िया में टीएमसी का कोई विधायक नहीं है, फिर भी संकट में आपकी मदद के लिए टीएमसी कार्यकर्ता ही आये हैं। अन्य कोई राजनीतिक दल संकट में आपकी मदद के लिए नहीं आया। दीदी ने खुद जनता की जरूरतों को समझा इसलिए एक करोड़ छात्र-छात्राओं को साइकिल दिया, साढ़े 9 करोड़ लोगों को चावल दिया। ममता बनर्जी आपलोगों का दुख-दर्द समझती है। कुछ लोग कहते हैं कि केन्द्र सरकार दे रही है, केन्द्र 40 फीसदी लोगों को चावल देकर झूठा प्रचार ज्यादा करती है। आपलोगों को समझना होगा कि संकट के समय में कौन लोग आपके साथ रहता है। वोट के समय जो लोग विभाजन की राजनीति करते हैं, जनता का दुख-दर्द नहीं समझते हैं। जब जनता भूख से तड़प रही थी, तब सांसद एक हजार रुपये चूल संवारने में लगा रहे थे। इसलिए आपलोग सजग होकर रहे, आपलोगों के साथ हमलोग हमेशा हैं। स्थानीय नेता कोई आपके साथ बुरा व्यवहार करता है तो उसे दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकेंगे।

TMC, jamuria

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *