धादका कंटेनमेंट में दुकानों को प्रशासन ने किया सील
बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल ः किराना दुकानदार पिता एवं पुत्र को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के धादका रूपकथा सिनेमा हॉल के निकट प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये कंटेनमेंट जोन स्थित दुकानों को बुधवार की सुबह सील कर दिया गया। प्रशासन द्वारा दुकानों के सामने बांस और टीन के शेड से घेराबंदी कर दी गयी है। गौरतलब है कि पश्चिम बर्द्धमान जिले में 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 25 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन ने तीन नये कंटेनमेंट जोन चिन्हित किये हैं। आसनसोल के दक्षिण धादका में रूपकथा सिनेमा हॉल के पास, मोहिशीला के सादापुकुर के निकट पूर्वपाड़ा तथा दुर्गापुर के सेप्को टाउनशिप इलाके को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है।
।https://www.worldometers.info/coronavirus/