कोरोना से मरने पर मिलेगी नौकरी, 10 लाख मुआवजा
बंगाल मिरर, आसनसोल ः राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जंग ए कोरोना में योद्धा की भूमिका निभा रहे फ्रंटलाइन कर्मियों के कोरोना से संक्रमण से मरने पर आश्रितों को नौकरी तथा 10 लाख रुपये के मुआवजे का एेलान किया है। बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा किया कि अपनी जान की बाजी लगाकर चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस एवं अन्य सरकारी कर्मी आदि कोरोना से लड़ाई कर रहे हैं। एेसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना से किसी योद्धा की मौत होने पर आश्रित को नौकरी तथा 10 लाख की आर्थिक मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में 12 कोरोना योद्धाओं की मौत हो चुकी है। इन योद्धाओं कोरोना योद्धा सम्मान, मेडल आदि दिया जायेगा।