वार्ड 40 में मंत्री ने की बुथ कर्मियों साथ बैठक
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाला है।इसके लिए सभी दल अपनी बूथ स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने 40 नंबर वार्ड के बूथ कर्मियों की एक बैठक पटेल भवन में बुलाई। जिसमें राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक, मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, पार्षद गुरुदास चटर्जी, युवा नेता चंकी सिंह, भानु बॉस आदि उपस्थित थे।इस बैठक में अगले चुनाव के रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मलय घटक ने कहा कि आने वाले चुनाव में हमें बूथ स्तर पर और अधिक मजबूती के साथ लड़ना होगा। हमें राज्य सरकार योजनाओं को घर-घर पहुंचान होगा। राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए 44 योजनाएं लागू की है। जिसको हमें घर-घर पहुंचाना होगा। उसके लिए बुथ कर्मियों की मेहनत की जरूरी है।आने वाले चुनाव में और अधिक तैयारी की जरूरत है।