पोते को हुआ कोरोना, मौत हो गयी दादा की
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के गोपालनगर इलाके में पोते के कोरोना संक्रमित होने के बाद सोमवार को संक्रमित व्यक्ति के दादा की मौत हो गयी। जिसके बाद से इलाके में शोक का माहौल है। गौरतलब है कि आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर इलाके में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है ।बताया जा रहा है कि इलाके के साउंड सिस्टम एवं इलेक्ट्रिक का व्यवसाय करने वाले व्यक्तिति पाजिटिव मिला था। जिसे देर शाम कोरोना अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुत्र को कोरोना होने की खबर सुनते ही दादा की तबीयत बिगड़ गयी थी। सोमवार को दादा ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उनकी भी कोरोना जांच करायी जायेगी।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![कोरोना संक्रमित को अस्पताल ले जाते हुए](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/07/Screenshot_20200719-195027_WhatsApp-300x138.jpg)