पुलिस कमिश्नर को हुआ कोरोना !
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के मुखिया पुलिस आयुक्त को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। एेसी ही सूचना राज्य के प्रशासनिक स्तर से आ रही है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। राज्य के शीर्ष बांग्ला दैनिक ने यह समाचार प्रकाशित किया है। जिसमें पुलिस आयुक्त को कोरोना संक्रमित होने की बात कही गयी है। कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद वह घर से ही कार्य कर रहे हैं। हालांकि उनकी शारीरिक स्थिति स्थितिशील बनी हुयी है। गौरतलब है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनोंकोरोना संकट में कार्य को लेकर पुलिस की भूमिका की प्रशंसा की थी। इसके साथ ही 400 से 500 पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जतायी थी। वहीं रानीगंज थाना में ही दर्जन भर से अधिक पुलिस कर्मी संक्रमित पाये गये थे।उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन से लेकर अभी तक आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम सेवा में जुटी हुयी है। विभिन्न स्तर से लोगों की सेवा कर रहे हैं। जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी ने कहा कि पुलिस आयुक्त के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। उनकी कोविड 19 जांच भी हुयी थी। लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक उनलोगों के पास नहीं आयी है। बंगाल मिरर की टीम पुलिस आयुक्त के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना एवं प्रार्थना करती है।