ASANSOLASANSOL-BURNPURWest Bengal

रेलपार वार्ड 26 में कृष्णा प्रसाद ने 500 लोगों को दिया राशन

बंगाल मिरर, आसनसोल: शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 26 के रेलपाार बाबू तालाब इलाके में बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर एवं पार्षद हाजी नसीम अंसारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 500 गरीब लोगों के बीच राशन वितरण किया । यहां कृष्णा प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी संपन्र लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों की सेवा करनी चाहिए। इसलिए वह जरूरतमंद लोगों तक राशन, तिरपाल आदि पहुंचा रहे हैं। वह लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान समय में लोगों के लिए भोजन के साथ शिक्षा, रोजगार सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह राज्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेरणा सेवा गरीबों की सेवा कर रहे हैं गरीबों की सेवा का कार्य भी दिसंबर माह तक चलता रहेगा जो भी जरूरतमंद है उन्हें कृष्णा किट राशन पहुंचाया जाएगा । इस दौरान शमी अहमद खान, जाहिद इकबाल, अरबाज खान, मो. इस्माइल, मो. इरशाद, मो. नियाज, मो. इमरान, राजीव कुशवाहा, दीपक गुप्ता, संजय साह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *