तपसी में कोरोना संक्रमित महिला हुयी निगेटिव, सैनिटाइजेशन किया गया
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जमुड़िया:जामुड़िया थाना के केन्दा फाडी अन्तर्गत तपसी रेलवे स्टेशन इलाके मे एक महिला के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद महिला को दुर्गापुर के सनाका अस्पताल भेजा गया है।वही इस घटना के बाद तपसी पंचायत की तरफ से उस इलाके को दमकल की मदद से सैनिटाईज किया गया।इस दौरान तपसी ग्राम पंचायत के प्रधान सहित अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित थे।इस दौरान तपसी ग्राम पंचायत प्रधान सुशांत गोप ने कहा कि तपसी पंचायत की तरफ से तपसी स्टेशन पाड़ा और कुनस्तोड़िया काटा मोड़ इलाके में सभी दुकानो सहित पुरे इलाके को दमकल की सहायता से सैनिटाईज किया गया।उन्होंने बताया कि बीडीओ दफ्तर के निर्देशानुसार जामुड़िया मे दुकाने सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ही खुली रहेंगी।उन्होंने कहा कि तपसी रेलवे स्टेशन पाडा की एक महिला के कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर उनको सनाका अस्पताल भेजा गया था। वहां उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर वापस घर भेज दिया गया है।उन्होंने कहा की कोरोना के खिलाफ इस जंग मे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने के साथ सरकारी निर्देश का पालन करना होगा तब जाकर कोरोना को हराया जा सकता है।उन्होंने कहा की सभी लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिसटेनसिंग का पालन करने की आवश्यकता है।