फैम का अभियान रंग लाया, यूपी में मिली छूट, बंगाल में भी मिले ः रवि मित्तल
बंगाल मिरर, आसनसोल – फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल(फैम) द्वारा लॉकडाउन में देश भर में व्यापारियों को हुए नुकसान के मद्देनजर कमर्शियल माल एवं यात्री वाहक वाहनों को रोड टैक्स के राहत को लेकर चलाया गया अभियान रंग लाया है। फैम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य रवि मित्तल ने बताया कि फैम के राष्ट्रीय महासचिव वीके बंसल ने तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष लखन लाल गुप्ता ने रोड टैक्स में राहत को लेकर केन्द्र तथा विभिन्न राज्य सरकारों को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्री वाहन वाहनों के दो महीने तथा मालवाहक वाहनों के लिए एक माह का टैक्स माफ करने का निर्णय लिया है। इससे उत्तर प्रदेश के करीब साढ़े पांच लाख व्यापारियों को लाभ होगा। फैम की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार से भी अनुरोध किया गया है। इस मोर्चे पर राहत दी जाये।