बुधा सुमथ पल्ली, द रिट्रीट कांप्लेक्स में मिला कोरोना
बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान 25 कोरोना मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 572 पहुंच गई है । वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 280 बताई जा रही है। आसनसोल शहर के बुधा स्थित सुमथ पल्ली में एक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है ।बताया जा रहा है कि वह युवक कोलकाता किसी कार्य से गया था। कोलकाता से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी। उसकी जांच में कोरोना मिलने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है । वही कल्याणपुर हाउसिंग के निकट रामकृष्ण मिशन के विपरीत स्थित द रिट्रीट कॉलोनी में कोरोना मरीज पाने से हड़कंप है