रेलपार में मंदिर, ग्राउंड का सुंदरीकरण, जिम की सामग्री उपलब्ध कराएंगे कृष्णा प्रसाद
बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : शिल्पांचाल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने रेलपार धादका अंचल में युवाओं के मॉर्निंग वॉक एवं जिम के लेकर विभिन्न सहायता के देने की घोषणा की है। इसके साथ दो मंदिरो के सुंदरीकरण कराने की भी घोषणा की रविवार की सुबह वह आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में गए और मॉर्निंग वाकर ग्रुप से मिले ।उनकी समस्याओं को जानकारी ली और त्वरित उसके समाधान का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित दुर्गा मंदिर और महंगू साव मोड़ के निकट राय पुकूर स्थित हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण का भी आश्वासन दिया। कृष्णा प्रसाद ने बताया कि आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में महिला टॉयलेट, 4 हजार लीटर पानी टंकी, मैदान का समतलीकरण ,ग्राउंड के आसपास लोगों के बैठने के लिए शेड सहित सीट, जिम के संबंधित उपकरण दिए जाएंगे। इसके साथ ही वहां स्थित दुर्गा मंदिर के शेड निर्माण कराया जाएगा । उसका सुंदरीकरण किया जाएगा। मंदिर की छत चिपिन्ग के साथ टाइल्स लगाये जायेंगे। मैदान के चारों कोनों में फ्लाई एश ब्लॉक लगाया जाएगा। महंगू साव मोड़ राय पुकूर स्थित बजरंगबली मंदिर के गुंबद का निर्माण कराया जाएगा। वहीं सुकांत पल्ली स्थित विवेकानंद व्यामशाला में जिम के सारे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे । वही जिम को पूरी तरह से आधुनिक बनाया जाएगा वह टाइल्स लगाए जाएंगे उसकी छत को मरम्मत कराई जाएगी । इसकेे पर्यावरण संरक्षण केेेे लिए 501 पौधे लगाए जाएंगे।