ASANSOLKULTI-BARAKARWest Bengalव्यापार जगत

मिठाई दुकान शाम 6 बजे तक खोलने की दी जाए अनुमति, दूध विक्रेताओं ने लिखा पत्र

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 26 जुलाई : राज्य सरकार के आदेश पर आसनसोल प्रशासन द्वारा दोपहर 1 बजे आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानो के 1 बजे बंद होने पर दूध ब्यवसाई संगठनों ने बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल को एक पत्र देकर मांग किया है कि बराकर व आस पास के मिठाई दुकानदार लोग उनका दूध लेना बंद कर दिए है ।जिससे दूध बिक्रताओ को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने बताया कि उन्हे दूध फेकना पड़ रहा है ।जिस कारण से उनके जानवरो तथा उनके परिवार पर खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है ।

मांग पत्र मे लिखा गया है कि मिठाई दुकानदारो ने दूध बिक्रताओ को बताया कि मिठाई बनाते बनाते दोपहर 1 बज जाता है उसके बाद दुकान बन्द होने के कारण मिठाई बिक्री नही होता है ।दूध ब्यवसाईयो ने इस संबंध मे चेम्बर से आग्रह करते हुए लिखा है कि मिठाई दुकान शाम 6 बजे तक खोलने को लेकर प्रशासन से बात करे ।इस संबंध मे चेम्बर के अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांगों पर बराकर पुलिस अधिकारी से वार्ता किया गया लेकिन पुलिस का कहना है यह आदेश महकमा शाशक का है ।उन्होंने कहा कि दूध बिक्रताओ की समस्या को देखते हुए महकमा शाशक (एसडीएम )से वार्ता कर उक्त समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे ।इस संबंध मे बराकर ओर बेगुनिया के मिठाई दुकानदारो ने बताया कि दुकान बंद करने के समय कम रहने के कारण उन लोगो को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।मिठाई दुकानदारो का कहना है कि दुकान बंद करने की अवधि को बढ़ाया जाए ।हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र देने वालो मे मनोहर यादव ,अजय यादव ,शिवनारायण यादव ,सुदामा यादव ,मनोज यादव ,रामकृपाल यादव ,तेज नारायण यादव सहित दर्जनों लोगों शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *