सावन के सोमवारी पर जल लाने गए दामोदर में डूबे अंडाल के चार युवक
बंगाल मिरर, बाप्पा बनर्जी, अंडाल: सावन के सोमवारी पर दामोदर में जलाने गए चार युवक नदी में डूब गए चारों युवक दुर्गापुर के गोपालमाठ के निवासी हैं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है अंडाल थाना पुलिस चारों को तलाश कर रही है यूको को तलाशी के लिए गोताखोर दल को बुलाया गया है बरसात पर कारण नदी में पानी अधिक होने के कारण उन लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की सुबह से युवक नदी में जल लाने के लिए गए थे उन लोगों का अंदाजा नहीं था कि नदी में कितना पानी है नदी से पानी उठाते समय चार युवक नदी में डूब गए जबकि बाकी दो पैर का किसी तरह सवाल निकल आएं चारों युवाओं ने हाल ही में उच्च माध्यमिक परीक्षा पास की है इस घटना के बाद से पूरे अंडाल में शोक का माहौल है



