काजोड़ा में सनसनीखेज वारदातः पति पर लगा दूसरी पत्नी की हत्या का आरोप, दादी सास के भी हत्या का प्रयास, आरोपी हिरासत में
बंगाल मिरर, अंडाल: अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा गांव के फकीर पाड़ा में प्रेम प्रसंग का मामला को लेकर पति में अपनी दूसरी पत्नी को धार दार हथियार से प्रहार कर लहूलुहान कर मूर्छित किया दो तल्ला से घसीट कर नीचे कमरे की बिस्तर पर लिटा पेट्रोल से जगाने का प्रयास किया साथ ही अपने दादी सास को कीटनाशक दवा खिला एवं सर पर प्रहार कर जान से मारने का भरपूर प्रयास किया जबकि पत्नी की मृत्यु आग से झुलसने के कारण घर में ही हो गई और दादी सास गंभीर अवस्था में स्थानीय लोग एवं पुलिस के सहयोग से उसे दुर्गापुर बिधाननगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने सर पर 25 टांके लगाए हैं





जबकि इधर घर से पुलिस पति विक्रम राय को हिरासत में लिया है
घटना के संबंध में मृतक इवी हजरा 37 के पिता राम दर्शन हजीरा (उर्फ तपन) ने बताया कि वह काजोड़ा पंचायत में टैक्स वसूली का कार्य करते हैं दोपहर 2:30 बजे की घटना है जब हम शाम 4 बजे घर पहुंचे तो हमने देखा कि घर के अंदर धुआ एवं जलने की बदबू आ रही है हमने तुरंत कमरे का बिजली तार देखा शायद कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ हो परंतु जब हमने नीचे देखा तो देख कर दंग हो गया कि मेरी बेटी ईवी हजरा पलंग पर मूर्छित लहूलुहान पड़ी है और मेरी सास माया रानी हजरा ऊपर दो तल्ला पर सर पर हाथ रखे चिल्ला रही है वह लहूलुहान स्थिति में थी और विक्रम राय जो हमारा दमाद हुआ वह एक कोने की ओर पड़ा है हमने हल्ला किया स्थानीय लोग आस पड़ोस के घर में पहुंचे पुलिस को सूचना दी पुलिस विक्रम राय को हिरासत में लिया उन्होंने आगे बताया कि घर में काम करने संधा घोषाल नामक वृद्ध महिला आती है उसने हमें बताया कि विक्रम राय 2.30 बजे के करीब घर में आया था मेरी बेटी के साथ ठीक-ठाक ही था हम घर का काम समाप्त कर 4:00 बजे के करीब चले गए थे उसने पेट्रोल का डब्बा कमरे में लाता भी देखा था यह उसने हमें बताया उसी के दरमियान उसने यह मेरी बेटी को पेट्रोल से जलाकर एवं धारदार हथियार से प्रहार कर मार डाला जबकि हमारी सास को कीटनाशक दवा खिला और सर पर प्रहार कर मारने का प्रयास किया परंतु मेरी सास की वोमिटिंग हो गई थी उन्होंने बताया कि हमारी बेटी के साथ उसका दूसरा शादी 7 महीना पहले मंदिर में हुआ थापरंतु कोई रजिस्ट्री नहीं हुआ था जिस पर हम ने अपनी बेटी से प्रतिवाद भी किया था झमेला का कारण तब प्रकाश में आया जब हमारी बेटी ने उसे अपने घर ले जाने के लिए बार-बार जिक्र कर रही थी जिसके चलते हमारी बेटी को जान से मार डाला

उन्होंने आगे बताया कि हमारी बेटी ने उससे शादी 7 महीना पहले किया था और वह जानती थी कि उसका एक पत्नी है और 10 साल का एक बच्चा भी जबकि मेरी लड़की उसके साथ 7 साल पहले कंप्यूटर खंडरा प्रतिबंधी कर्म केंद्र में सीखता थी उस वक्त उस से प्यार हुआ था प्यार में पागल होकर मेरी बेटी ने उससे शादी रचाई मना करने के बावजूद भी उसने शादी किया यह कहते हुए की शादी मन का मेल होता है हमने शादी को शिकारा परंतु जब मेरी बेटी उसे अपना घर ले जाने को कहा तो वह आग बबूला हो जाया करता था तब मेरी बेटी ने विक्रम राय को अपनी शादी के संबंध में प्रथम पत्नी दीपा घोषाल राय को बताने को कहा 2 सप्ताह पहले प्रथम पत्नी को सूचना हो चुका था उसने दूसरी शादी की है यह जानकारी होने के बाद फिर क्या था प्रथम पत्नी ने विक्रम के ऊपर दबाव डालने लगा जिस कारण बाध्य होकर हमारी बेटी को जान से मारने का षड्यंत्र रच कल दोपहर पेट्रोल एवं धारदार हथियार ले अंजाम देने पहुंचा था
उधर इस घटना के संबंध में प्रथम पत्नी दीपा घोषाल राय ने कहा कि मेरा पति निर्दोष है वह दूसरी शादी नहीं किया था उसे फसाया जा रहा है यह पूछने पर कि वह काजोड़ा फकीर पाड़ा मैं 7 महीने से अनजान किया करता था वहां के स्थानीय निवासियों का दावा है कि उसने दूसरी शादी की है इस पर उसकी पत्नी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
अंडाल थाना पुलिस प्रभारी पार्थो घोष ने कहा कि युवक विक्रम राय को हिरासत में लिया गया है पूछताछ किया जा रहा है कल उसे दुर्गापुर अदालत में पेश किया जाएगा
इधर स्थानीय काजोड़ा वासी झूमा पांडा ललिता पांडा पुतुल मुखर्जी ने बताया कि विक्रम रॉय और एवी हजरा दोनों कंप्यूटर सेंटर थे और दोनों का प्रेम वहीं से प्रारंभ हुआ था जब की पहली पत्नी के जो खंद्रा की रहने वाली है दीपा घोषाल उसे शादी कर लिया और इजी हजरा के साथ भी प्रेम चल रहा था यह मामला 12 साल पहले का है जबकि विक्रम राय का 10 साल का एक पुत्र भी है इलाके में सनसनी का लहर व्याप्त है लोग सदमे में है कि जानबूझकर पिता ने अपनी पुत्री को शादी एक शादीशुदा युवक से क्यों किया इसकी चर्चा विशेष रूप से इलाके में हो रही है