राज्य के कंटेनमेंटजोन में 31 तक लॉकडाउन, अगस्त में 7 दिन संपूर्ण लॉकडाउन
बंगाल मिरर, कोलकाता ः राज्य सरकार द्वारा भी अनलॉक 3 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिये गये हैं। राज्य के मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य के कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉडाउन जारी रहेगा। वहीं अगस्त महीने में 7 दिन संपूर्ण लॉकडाउन 5,8,16,17,23,29 तथा 31 अगस्त को। वहीं 5 अगस्त से सभी जिम एवं योगा केन्द्र खुल जायेंगे। स्थानीय स्तर पर जिला शासक परिस्थिति के अनुसार लॉकडाउन को लेकर दिशानिर्देश तय करेंगे।
पाबंदिया रहेंगी जारी
– मेट्रो रेल, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पुल, पार्क, थियेटर, आडिटोरियम, हॉल, सामाजिक, राजनीतिर, खेलकूद, मोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक आयोजन जहां समूह में लोग इकट्ठा होते हैं, इन पर रोक जारी रहेगी।