बाबुल समेत बंगाल के चार सांसद हुए क्वॉरेंटाइन
बंगाल मिरर, आसनसोल :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आसनसोल के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत बंगाल के चार सांसद भी क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। गौरतलब है कि बंगाल में भाजपा के मिशन 2021 को लेकर दिल्ली में मैराथन बैठक चल रही है जिसमें भाजपा के तमाम सांसद एवं शीर्ष नेतृत्व शामिल है । मुकुल राय को लेकर चल रहे आपसी विवाद के बीच सांसद एवं अन्य नेता अमित शाह से लगातार बैठक कर रहे थे । इधर अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो, विष्णुपुर के सांसद सौमित्र खा समेत चार सांसदों के क्वॉरेंटाइन होने की सूचना है।