साउथ थाना में पुलिस अधिकारी कोरोना पाजिटिव


बंगाल मिरर, आसनसोल शिल्पांचल में एक और करोना योद्धा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस अधिकारी कोरोना पाजिटिव होने के बाद थाना में हड़कंप मचा हुआ है। गोपालपुर स्थित उनके आवास के आसपास रविवार को सैनिटाइजेशन किया गया । उनके परिजनों के भी जांच की गई है हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है । थाना में उनके संपर्क में आए कुछ पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों की जांच की गई है और लोगों के भी जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि वह सब इंस्पेक्टर परसों रात को भी ड्यूटी पर आए थे । उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है, लेकिन जांच में उनके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है गोपालपुर स्थित उसके आवास के आसपास के लोगों में भी इसे लेकर दहशत का माहौल है उल्लेखनीय है कि इसके पहले रानीगंज थाना में 22 पुलिसकर्मी एवं अधिकारी कोरोना पाजिटिव मिले थे लेकिन सभी कोरोना को हराकर लौट आए।
