ASANSOLCOVID 19PANDESWAR-ANDAL

उखड़ा इलाके में सैलून एवं पार्लर कर्मियों में बांटे गए मास्क व सैनिटाइजर


बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल-नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम सहित डोनर क्लब एवं फोरम द हॉट संस्था द्वारा उखड़ा एवं आसपास के कई दर्जन सेलून एवं ब्यूटी पार्लर के कर्मचारीयों को फेस सील , हेड कैप, मास्क एवं सैनिटाइजर दिया ताकि सैलून ग्राहक बिना भय के सेलून अथवा ब्यूटी पार्लर में पुरुष एवं महिलाएं पहुंच अपना हायर कटिंग सेविंग एवं फेशियल आदि करें इस विषय में एक सैलून मालिक एवं बर्दवान जिला बारबार एसोसिएशन उखड़ा शाखा के अध्यक्ष मोहम्मद पप्पू ने कहा कि नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम संस्था तारीफ ए काबिल है जो इस तरह का कार्य हम सलून एवं पार्लर चलाने वाले लोगों के साथ अपना कीमती वक्त साझा करते हुए विभिन्न सामग्री सबों को दिया समाज के प्रति उनका यह बहुत बड़ा कदम है हमें अब विश्वास है कि इस मुहिम के चलते हमारे ग्राहक बढ़ेंगे बहुत सारे ग्राहक कोरोनावायरस के फैलने के भय से सलून अथवा ब्यूटी पार्लर में नहीं जाते थे अब वह निश्चिंत होकर हमारे यहां आएंगे जिससे कि हम लोगों का रोजगार में वृद्धि होगा इस विषय में नेशनल कॉलफील्ड सिटीजन फोरम के चेयरमैन एवं रोटरी क्लब ऑफ उखड़ा के अध्यक्ष सुमित बनर्जी ने कहा कि हमारी संस्था लोगों की जागरूक करने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम कर रही है इसी कार्यक्रम के तहत यह भी कार्यक्रम किया गया इससे सलून अथवा ब्यूटी पार्लर में कार्य करने वाले कर्मचारी को फायदा होगा वह भी सेफ रहेंगे और उनके दुकान में आने वाले ग्राहक भी सेफ रहेंगे आने वाले समय में जब तक करोना काल चलेगा नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम इस तरह के कार्य निरंतर जारी रखेगी इस मौके पर नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम के सदस्य जावेद इस्लाम नयन मुखर्जी शोभिक बनर्जी एवं रोटरी क्लब व उखड़ा के सचिव विशाल लाल सिंह हंडे आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *