युवा तृणमूल जिला अध्यक्ष को शिक्षक संगठन ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से रुपेश यादव को बर्दवान जिला का युवा तृणमूल कांग्रेस का जिलाअध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की गई।संगठन की ओर से मुख्य रूप से शामिल थे श्री जगदीश चटर्जी रामप्रकाश भट्टाचार्य आदित्य कोनार मुकेश झा सुमित राय प्रतिम चटर्जी प्रांजल मलिक विजय दास विजय आर्य मोहम्मद समीम आदि उपस्थित थे।
















