कृष्णा प्रसाद की ओर से बांटे गये 501 तिरपाल
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल के विशिष्ट समाज सेवी कृष्णा प्रसाद के तरफ़ से मंगलवार को वार्ड संख्या 25 के 501 ज़रूरतमंद लोगों में तिरपाल बांटा गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज तथा उनके घर के पास ही कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये। उन्होंने वीडियो कालिंग से लगों को संबोधित किया। इस दौरान पार्षद हाजी नसीम अंसारी, पार्षद वसीमूल हक, दीपक गुप्ता,संजय सहा, मो. सोगैर आलम, मो. सफदार इमाम, मो. गुड्डू आदि मौजूद थे।