ASANSOLCOVID 19DURGAPUR

मिशन अस्पताल में 15 कमरों का सेफ होम बना

बंगाल मिरर, इंद्रभूषण झा, दुर्गापुर ः जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दुर्गापुर के मिशन अस्पताल ने 15 कमरों का सेफ होम बनाया है। यह 4 स्टार सुविधाओं से परिपूर्ण है। सभी कमरे एसी, इन हाउस डाक्टर, नर्स तथा कोविड 19 मरीजों के विशेष देखभाल के लिए कर्मी नियुक्त रहेंगे। उल्लेखनीय है कि रानीगंज में सेफ होम बनाने के लिए बीते दिनों में डीएम पूर्णेंदु माजी ने दौरा कर धर्मशाला को चिन्हित किया था। वहीं 3 अगस्त तक सन्नाका अस्पताल में कोरोना के 400 बेड में 234 तथा एचएलजी में सभी 100 बेड खाली थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *