चेंबर के अध्यक्ष-सचिव में बनी सहमति, संपत्ति विवाद सुलझाने के लिए बनी कमेटी


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार की शाम मुर्गासाल स्थित चेंबर भवन में हुई । इस दौरान आपसी विवाद को सुलझाने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष ओम बगड़िया एवं सचिव श्रवण अग्रवाल को एक साथ मिलकर चेंबर के हित के काम करने को लेकर सहमति बनी। वहीं अध्यक्ष ओम बगड़िया ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर अकेले हस्ताक्षर से अगर किसी को दुख हुआ है तो वह इसके लिए खेेद व्यक्त करते हैं उस सचिव ने हस्ताक्षर नहीं किया था इसलिए उन्हें नहीं अकेले हस्ताक्षर करना पड़ा था । वहीं इस दौरान सहमति बनी की मीडिया में अध्यक्ष एवं सचिव को छोड़कर चेंबर संबंधित बयान अन्य कोई नहीं देगा। जो कोई भी बयान बाजी करेगा उसे निलंबित कर दिया जाएगा। वही संपत्ति खरीद बिक्री को लेकर हुए विवाद का मामला सुलझाने के लिए सचिन राय की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है इसमें विनोद गुप्ता, सतीश सेठ, सतपाल सिंह कीर पिंकी, जतिंदर सिंह अरोड़ा, आदि हैं।बैठक में चेंबर के सलाहकार जगदीश प्रसाद केडिया, आरएन यादव, एसएन दारूका, सुब्रत दत्ता, कार्यकारिणी के सदस्य अनिल जालान, पिंटू गुप्ता, शंभू नाथ झा आदि मौजूद थे।
