ASANSOLASANSOL-BURNPURराजनीति

मंत्री ने 200 समर्थकों को तृणमूल में शामिल कराया

photo -ujjal dasgupta

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोर्ट मोड़ में तृणमूल युवा कांग्रेस की और से कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न राजनीतिक दलों से करीब 200 कार्यकर्ताओं ने तृणमूल का दामन थामा। इससे पहले भगत सिंह मोड़ से राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में रैली निकाली गई। मौके पर राज्य के श्रम, विधि सह कानून मंत्री मलय घटक, एमएमआईसी अभिजीत घटक, जिलापरिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, उपमेयर तबस्सुम आरा, पार्षद गुरुदास चटर्जी, बाबिता दास, स्वपन बनर्जी, समाज सेवी चंद्रशेखर कुंडू, राजू अहलूवालिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भानु बोस ने किया। मंत्री मलय घटक ने बताया कि भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के 200 कार्यकर्ताओं ने तृणमूल का झंडा थाम कर शामिल हुए है। अनिर्बान बोस के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल का झंडा थामा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे आसनसोल के संसाद कभी नहीं दिखे, आसनसोल की जनता के इस कठिन घड़ी में तृणमूल के नेता, पार्षद और कार्यकर्ताओं ने उनका सहयोग किया है। भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है । केंद्र सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। केंद्र सरकार की गलत श्रमिक नीति के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो रहे है। ऐसे में जनता ठीक समय पर इसका जवाब देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *