पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, विशेष संवाददाता ः कोरोना ने देश में एक और वीवीआईपी को अपनी चपेट में ले लिया है। अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि अस्पताल में किसी अन्य चेकअप के लिए गया था। जांच में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वे टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें। गौरतलब है कि इसके पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव जा चुके हैं।