ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया में अब तक 69 कोविड मरीज, 24 घंटे में 7 मरीज मिले

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र में कोरोना मरीजो के संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जामुड़िया में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 69 तक पहुँच गई जामुड़िया में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या परासिया में मिल रही है परासिया में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है सोमवार को 24 घंटे में ग्रामीण क्षेत्र में 5 एव नगर निगम क्षेत्र में 2 मरीजों के पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है जिसमे बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र का एक स्वास्थ्य कर्मी भी पोजेटिव पाया गया है इसकी पुष्टि बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश साहा ने किया है डॉ राजेश साहा ने बताया कि की 24 घंटे में परासिया में एक वृद्व महिला एवं एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ साथ एक 18 वर्ष का लड़का भी कोरोना पोजेटिव पाया गया है जिसे कांकसा स्थित कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है पाए गए पाँच रोगियों में बहादुरपुर ब्लॉक अस्पताल का एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी भी कोरोना पोजेटिव पाया गया है । वही नगर निगम के चांदामोड के रहने वाले एव एक सातग्राम के रहने वाले व्यक्ति भी कोरोना पोजेटिव पाए गये है इसकी पुष्टि अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश बैचरा ने किया है डॉ अविनाश बैचरा ने कहा कि सातग्राम एव चांदामोड में कुल मिलाकर दो व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं जिन्हें कांकसा स्थित कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जामुड़िया में अबतक कुल 69 मरीजो के संक्रमण होने की पुष्टि हो चुकी है । वही जामुड़िया में बढ़ते कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन खुद सकते में है कारण की जामुड़िया थाना क्षेत्र के कई पुलिस अधिकारी होम कोरेन्टीन में जा चुके हैं फिर भी जामुड़िया थाना के कई पुलिस अधिकारी एवं सिविक वॉलिंटियर्स कोरोना को लेकर सचेतनता अभियान चला रहे हैं हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अभी भी लोग बाजारों एव बैंकों के सामने शोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं बैंकों के सामने क्या महिला क्या पुरुष सभी एक दूसरे के सटकर खड़े होकर शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं

Leave a Reply