चेलीडांगा के लोगों की उड़ी नींद, रात के अंधेरे में घूम रहे रहस्यमय लोग, सीसीटीवी में कैद हुयी तस्वीरें
बंगाल मिरर, आसनसोल ः शहर के चेलीडांगा इलाके के लोगों की नींद इन दिनों उड़ी हुयी है। रात के अंधेरे में इलाके के गलियों में रहस्यमय लोग घूम रहे हैं। इसकी तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है। कुछ लोग इसे चोर तो कोई कुछ तो कुछ कह रहा है।लेकिन आखिरकार यह लोग कौन है, इसके पता नहीं चल पाया है। बीते दस दिनों से चेलीडांगा इलाके के लोग इसे लेकर परेशान है। इलाके में कोई अनहोनी न हो इसके लिए स्थानीय लोगों ने खुद पहरा का इंतजाम किया है। जिसमें स्थानीय घरों के युवक रात को पहरा दे ररहे हैं। लोगों का कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह से यह सबकुछ चल रहा है। लोग बता रहे हैं कि चेलीडांगा में हट्टे-कट्टे लंबे कद के कुछ लोग रात को घूम रहे हैं। यह लोग लोगों से मोबाइल, पैसे आदि छीन ले रहे हैं। कोई इन्हें पकड़ भी नहीं पा ररहा है। यह लोग जिमानस्ट की तरह लंबी-लंबी छलांगे मार रहे हैं. यह लोग कौन है और कहां से आये हैं, इसे लेकर रहस्य बना हुआ है। लोगों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की थी। वहीं कांग्रेस नेता विंसेंट विलर ने कहा कि चेलीडांगा के लोग इसे लेकर आतंकित हैं। मामले की सटीक छानबीन कर पुलिस को सच्चाई सामने लाने की जरूरत है।