कोरोना संकट से झंडा विक्रेता भी हुए मायूस
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 14 अगस्त : बराकर बाजार मे राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री ना के बराबर है बेगुनिया मोड़ पर झंडा बेचने वालों ने बताया कि पहले के मुकाबले इस वर्ष नाम मात्र का झंडा बिक्री हो रहा है ना तो किसी पार्टी ऑफिस ओर ना ही किसी विद्यालय से झंडे का आर्डर मिला है ।इस उम्मीद के साथ झंडा लाया गया था कि झंडा की बिक्री होगा लेकिन झंडा बिक्री कम होने के कारण दुकानदारो का मन उदास है ।आम लोग भी झंडा नही खरीद रहे है ।बीते वर्ष हजारो हजार की संख्या मे झंडा बिक्री किया गया था और दुकानो पर खरीददारों का हुजूम लगा रहता था ।दुकानदारो ने बताया कि सुबह से 100 झंडा भी बिक्री नही हुआ है ।वही दूसरी ओर लॉक डाउन के कारण सरकारी संस्था व स्कूल मे सिर्फ झंडोत्तोलन होगा इसके अलावे किसी प्रकार का कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होने की सूचना है ।