बंगाल आने वाली 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द


बंगाल मिरर, आसनसोल: देश के विभिन्न हिस्सों से बंगाल आने वाली भारतीय रेल ने 18 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने यह फैसला बंगाल में लगने वाले पूर्ण लॉकडाउन के कारण लिया है. बता दें कि बंगाल सरकार ने 20, 21, 27 और 31 अगस्त को बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अगस्त के अंत में कुछ दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा के बाद पूर्व रेलवे ने लॉकडाउन वाली तारीखों पर रेलवे बोर्ड से ट्रेनों को रद्द करने की मांग की थी, जिसे रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. रद्द की जाने वाली ट्रेनों में कुल 18 ट्रेनें शामिल हैं.ये ट्रेनें नई दिल्ली, जोधपुर, अम़तसर समेत कई राज्यों को यूपी और बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल से जोड़ती थीं.
