जिले में करोना ने फिर लगाया शतक, मोहिशीला के दवा कारोबारी की मौत


बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने शतक लगाया। वहीं शहर से लेकर गांव तक कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। आसनसोल के मोहिशीला निवासी दवा कारोबारी की मौत इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गयी। उसकी दुकान राहालेन में है। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी। वहीं बाराबनी में 8, चितरंजन-रूपनारायण में 11, संक्रमित मिले हैं। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भी 3 पाजिटिव मिले हैं। सोमवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 24 घंटे के दौरान 101 संक्रमित पाये गये हैं। वहीं 90 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिलें कुल संक्रमितों की संख्या 2302 हो गयी है। इसमें 1598 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 685 सक्रिय हैं। वहीं 19 की मौत हो चुकी है।
