शहीद खुदीराम बोस के अपमान के विरोध में प्रदर्शन


बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल : पश्चिम बर्दवान बांग्ला पक्ष आसनसोल शाखा की ओर से सोमवार को आसनसोल दक्षिण थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बांग्ला पक्ष के ऋतिक गांगुली ने कहा कि जी5 पर प्रसारित होने वाले वेब सीरीज में शहीद खुदीराम बोस को अपराधी को दिखाया गया है। साथ ही साथ हरियाणा के एक सांसद ने भी उस एपिसोड में इस प्रकार की आपत्तिजनक बातें कही है। शहीद खुदीराम बोस ने देश की आज़ादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले से लगा लिया था । देश के शहीदों में उनका स्थान सबसे ऊपर आता है। महज 19 वर्ष की उम्र में देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाले वे सबसे कम उम्र के शहीद थे। वे देश के साथ बंगाल के गर्व भी हैं। भाजपा देश के शहीदों के संबंध में इस प्रकार की घिनौनी बातें कह रही है जो लज्जाजनक है। बांग्ला पक्ष के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना में उक्त मोबाइल एप्प एवं सांसद के खिलाफ शिकायत की। मौके पर दीपंकर मजूमदार, अक्षय बनर्जी, पल्लवी राय, पार्थो बनर्जी, सुदीप चक्रवर्ती, स्वपन चट्टराज आदि उपस्थित थे।
