उत्तर पुलिस थाना ने 21 मोबाइल बरामद कर, लोगों को लौटाया


बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल:
आसनसोल उत्तर पुलिस थाना की पहल पर, विभिन्न क्षेत्र से 21 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करके वापस लोगों को दे दिया गया । अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल चोरी हो गए थी। आसनसोल उत्तर पुलिस थाने के प्रभारी शान्तनु अधिकारी द्वारा पुलिस स्टेशन की ओर से मोबाइल बरामद किए गए और मोबाइल के लोगों को वापस कर दिया गया । आसनसोल उत्तर पुलिस थाने के प्रभारी शान्तनु अधिकारी और उत्तर पुलिस स्टेशन के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
