भाजपा नेता राजू को बड़बोलापन पड़ा भारी, जामुड़िया पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया में भाजपा नेता राजू बनर्जी द्वारा सभा में बड़बोलापन भारी पड़ गया है। पुलिस के प्रति दिये गये आपत्तिजनक भाषण के बाद मंगलवार को जामुड़िया थाना ने राजू बनर्जी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जामुड़िया थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। आइपीसी की धारा 143/188/189/505/506 तथा पुलिस एक्ट 30(¡¡) के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।
