ASANSOLNationalRANIGANJ-JAMURIAWest Bengalव्यापार जगत

डीलरों को मिला एमएसएमई का दर्जा, फैम की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

ravi MITTAL

बंगाल मिरर, व्यापार संवाददाता: केंद्र सरकार ने अब डीलर का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को भी एमएसएमई का दर्जा दे दिया है जिससे देश के लाखों व्यापारियों में खुशी है सभी इसकी सराहना कर रहे हैं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि मित्तल ने कहा कि फैम की ओर से यह मांग काफी लंबे समय से उठाई गई थी जिसे केंद्रीय लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है अब डीलर का व्यापार करने वाले व्यापारी बंधु भी एमएसएमई के दायरे में आएंगे इससे उन्हें विभिन्न तरह की सुविधाएं व्यापार के क्षेत्र में मिलेंगे उन्होंने कहा कि
इसके तहत अब व्यापारियों को भी बिना गैरंटॉर के बैंक से लोन मिल सकता है ।
कोरोना संकट के तहत मौजूदा ऋण राशि से २०% अधिक राशि बिना किसी अतिरिक्त सिक्योरिटी के , अब व्यापारियों को भी उपलब्ध होना सुनिश्चित है । इसके अलावा और भी कई लाभ व्यापारियों को उपलब्ध होंगे ।

The government considered another demand of FAIVM; Traders will also be accorded status of, micro, small and medium enterprises

According to a statement by Shri Nitin Gadkari, Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises, the government is considering giving Small and Medium Enterprises (MSME) status to the dealers so that the dealers will also be entitled to the benefits of various scheme formulated for MSME.

The Federation of All India Vyapar Mandal (FAIVM) the national apex body of the Traders, heartily welcomed decision of the Government . On behalf of the nation’s 6.50 crore retail traders, FAIVM greeted the honorable Minister Shri Nitin Gadkari ji. From the beginning, FAIVM has been one of the views that India can become a self-reliant nation only if all the three cycles of the economy, manufacturing, service and trade, are run in the same direction, unified under the same policy.

The Fame drew the attention of Honorable Nitin Gadkari to their letter dated 4 June 2020, by which he was brought to his notice that an order dated 27th June 2020 issued by the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises , the wholesale and retail business were left out of the definition of MSME. by the date of 27 June 2017 ,.Because of this the wholesale and retail trade was deprived of the following facilities available to micro, small and medium enterprises.

a. Loans up to Rs 1 crore without Collateral securities under CGTMSE scheme
b. Guaranteed payment with in 45 days of sales to government or large corporate
c. Cheaper rate of interest on loans offered by banks
d. Vyapari Aadhaar card on the lines of Udyog Aadhaar card, after which no other license is required
e. Various subsidies and rebates under MDA and MAI scheme for participation in various trade fairs in the country and abroad.

National General Secretary of FAIVM Shri VK Bansal has hoped that the business class will get the status of Micro, Small and Medium Enterprises at the earliest, as per Honorable Nitin Gadkari ji and the Whole sellers and Traders will once again get all the above facilities and other schemes which are offered by Government from time to time. Mr Bansal assured that Whole Sellers and Retailers will continue to make their valuable contribution to the nation’s economy like always.

Shri VK Bansal said that Federation of All India Vyapar Mandal has also prepared a roadmap in this regard and if the Honorable Minister gives his permission, we will be happy to give a presentation before him.
Full Letter can be read at the link http://media.faivm.in/wp-content/uploads/2020/08/Letter-to-Sh-Nitin-Gadkari-Ji-20-Aug-for-thanks-for-considering-MSME-status-to-Traders.pdf

फैम की एक और मांग पर सरकार ने किया विचार ; व्यापारी भी माने जाएंगे,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम

केंद्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी के एक वक्तव्य के अनुसार सरकार डीलरों को छोटी और मझोले उद्यम (MSME) का दर्जा देने पर विचार कर रही है जिससे डीलर भी MSME को मिलने वाले फायदे के हकदार हो सकेंगे।

राष्ट्र के व्यापारियों का सर्वोच्च संगठन फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल (फैम) द्वारा सरकार के इस निर्णय का हार्दिक स्वागत किया गया है और इस सम्बन्ध में राष्ट्र के 6.50 करोड़ खुदरा व्यापारियों की ओर से एक धन्यवाद पत्र दिनाक 20 अगस्त को माननीय श्री नितिन गडकरी जी को भेजा है। माननीय श्री नितिन गडकरी जी का आभार प्रकट करते हुए पत्र म लिखा है कि सरकार ने फैम की एक बहुत पुरानी मांग पर विचार किया। फैम के अनुसार उसका शुरू से ही एक मत है कि अर्थव्यवस्था की तीनो चक्र , विनिर्माण , सेवा एवं व्यापार , का एक ही दिशा में , एक ही नीति के अंतर्गत एकीकृत रूप से चलने पर ही भारत एक आत्म निर्भर राष्ट्र बन सकता है।

फैम ने माननीय नितिन गडकरी का ध्यान उनको भेजे अपने पत्र दिनाक 4 जून 2020 की ओर आकर्षित किया जिसके द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया था कि सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के एक आदेश दिनाक 27 जून 2017 के द्वारा थोक एवं खुदरा व्यापार को सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME ) की श्रेणी से बाहर कर दिया गया था जिससे कारण सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम को प्राप्त होने वाले निम्न सुविधा से थोक एवं खुदरा व्यापार को वंचित कर दिया गया था

a। CGTMSE योजना के अंतर्गत बिना प्रतिभूति के 1 करोड़ तक का लोन
b। सरकार या बड़े कॉर्पोरेट द्वारा बिक्री का गारंटी के साथ 45 दिन में भुगतान
c। बैंको द्वारा प्रदत्त ऋण पर सस्ता ब्याज
d। उद्योग आधार कार्ड की तर्ज़ पर व्यापारी आधार कार्ड , जिससे पश्चात किसी अन्य लाइसेंस की आवश्यकता नहीं हो
e। देश विदेश में विभिन्न व्यापारिक मेलो में सहभागिता करने पर MDA एवं MAI योजना की तहत विभिन्न सब्सिडी एवं छूट

फैम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री वी के बंसल ने आशा वक्त की है कि माननीय नितिन गडकरी जी के कथानुसार व्यापारी वर्ग को शीघ्रातिशीघ्र सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम का दर्ज़ा प्राप्त होगा और व्यापारी वर्ग पुनः एक बार उपरोक्त सभी सुविधाओं एवं समय समय पर भारत सरकार द्वारा घोषित की जानी वाली अन्य योजनाओ से लाभान्वित होंगे एवं सदैव की भांति राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में बहुमूल्य योगदान देते रहेंगे।

श्री वी के बंसल ने बताया कि फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ने इस सम्बन्ध में अपनी एक रूपरेखा भी तैयार की है और यदि माननीय मंत्री महोदय अनुमति दे तो उनके समक्ष एक प्रसेन्टेशन देने में फैम प्रसन्नता होगी।

पत्र को लिंक http://media.faivm.in/wp-content/uploads/2020/08/Letter-to-Sh-Nitin-Gadkari-Ji-20-Aug-for-thanks-for-considering-MSME-status-to-Traders.pdf पर पढ़ा जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *