पश्चिम बर्दवान जिले में कोरोना का कहर : 3 की मौत, 113 संक्रमित
अब अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें बंगाल मिरर की खबरें आप स्क्रीन के ऊपर दाएं ओर दी गई भाषा का चयन कर अपनी मनपसंद भाषा में खबरों को पढ़ सकते हैं
बंगाल मिरर, आसनसोल ःपश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में 113 संक्रमित मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2614 है। बीते 5 दिनों में 500 से अधिक संक्रमित पाए गए है। जिले में अब तक कोरोना से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में शहर से लेकर गांव तक कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। गुरुवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 24 घंटे के दौरान तीन संक्रमितो की मौत हो गई है, 113 संक्रमित पाए गए है। वहीं 64 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिलें कुल संक्रमितों की संख्या 2614 हो गई है। इसमें 1783 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 808 सक्रिय हैं। लगातार संक्रमण का मामला बढ़ने से लोगों में भी चिंता है।
बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुका है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइज आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।