डीआरएम कार्यालय में आरपीएफ पर गुंडागर्दी का आरोप, कैंसरपीड़ित रेलकर्मी की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल स्थित मुख्यालय के सामने आरपीएफ कर्मियों पर एक कैंसर पीड़ित हावड़ा रेल मंडल कर्मचारी की बेरहमी पूर्वक पिटाई करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इस घटना का विरोध करने गए कुछ स्थानीय लोगों को आरपीएफ कर्मियों ने न केवल उनकी पिटाई की बल्कि दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। घटना के बाद से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आसनसोल रेलवे मंडल प्रबंधक कार्यालय और उसके बाद आसनसोल आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के सामने जाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूत्रों के अनुसार हावड़ा रेलवे मंडल में कार्यरत सुमेश सिंह सोमवार आसनसोल रेलवे मंडल प्रबंधक के एक अधिकारी से भेंट करने गया। कार्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात आरपीएफ जवानों से बार बार आवेदन करने के बाद भी न केवल वहां तैनात आरपीएफ कर्मियों ने केवल उसे मुख्यालय में जाने से रोका बल्कि उसकी पिटाई भी कर दी। सुमेश सिंह ने बताया कि वह कार्यालय के काम से रेलवे अधिकारी से मिलने आया था मगर आरपीएफ जवानों ने उसकी पिटाई कर दी। उसने बताया कि वह कैंसर पीड़ित है, उसके बावजूद आरपीएफ जवानों ने बेरहमी पूर्वक पिटाई करने के साथ ही कपड़े भी फाड़ दिए। घटना के बाद से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचकर आरपीएफ जवानों के इस कदम की निंदा करते हुए विरोध किया। मौके पर वेस्ट पोस्ट प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने पहुंच कर मामला को शांत किया। उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि उक्त रेलवे कर्मचारी ने तैनात आरपीएफ कर्मियों के साथ अभद्र भाषा मे गाली गलौज किया है। डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों का वाहन को मुख्य द्वार के सामने रोक दिया। आरपीएफ के जवानों ने उसे हटाया। मामले को शांत किया गया। इस घटना में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।