ASANSOLKULTI-BARAKAR

दिवंगत खालिद खान की याद में जुलूस, सीबीआई जांच की मांग

खालिद खान की याद में आयोजित जुलूस में शामिल में लोग


बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट

आसनसोल नगर निगम के बराकर स्थित बलतोड़िया क्षेत्र के 66 नबंर वाड के पूर्व पार्षद खालिद खान की याद में उनकी पुण्यतिथि के एक वर्ष हो जाने पर सोमवार को उनके अवास के पास से जुलूस निकाला गया । जिसका नेतृत्व खालिद खान की पत्नी रजिया खालिद खान तथा भाई अरमान खान ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान खालिद के पिता और उन्का पूरा परिवार मौजूद था । मनबड़िया से शुरू हुआ जुलूस बराकर स्टेशन रोड के रास्ते बेगुनिया बाजार होते हुए चेकपोस्ट के पास पथसाथी सरकारी बंगले में पहुंचा । जहां एक शौक सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर खालिद खान की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी ने कहां परिवार वाले राज्य सरकार या न्यायालय में आवेदन करते है तो इस मामले की सीबीआई जांच हो सकती है । जिसके लिए पार्टी की तरफ से पूरा सहयोग किया जायेगा । इस दुख के समय पूरे परिवार के साथ हमलोगों का सहयोग है । विधायक प्रतिनिधि अरमान खान ने कहां का मृतक खालिद खान के परिवार को आभी तक इंसाफ नहीं मिला है । मात्र दो लोग गिरफ्तार हुये है । इस मामले की सीबीआई जांच होने पर ही मामले का पर्दाफाश हो सकता है । जिसकी जांच होना जरूरी है ।
इस मौके पर उपमेयर तब्बसुम आरा, ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, रोशन चौधरी, सुमिता घोष, सुब्रत भादुड़ी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *