खालिद के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए डाला जा रहा दबाव ः विधायक
बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट
बराकर, आसनसोल नगर निगम के बराकर स्थित वाड नंबर 66 के दिवंगत पार्षद खालिद खान की याद में बुधवार को बलतोड़िया स्थित विकटोरिया वेस्ट कोलियरी के एजेंट कार्यालय के समक्ष विधायक प्रतिनिधि अरमान खान के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया । जहां दिवंगत खालिद खान की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी ने कहां की खालिद खान एक जिंदादिल इंसान था । उसका हंसता हुआ चेहरा हमेशा नजरों में घुमता है । उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । खालिद की हत्या में शामिल ओर लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है । जिसका रिजल्ट जल्द सभी की नजरों में होगा । आज खालिद की तीन बहनें है । उनकी शादी में हरसंभव मदद की जायेगी । यह समाजिक दायित्व यहां के लोगों का भी बनता है जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है ।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, पार्षद दुलाल चक्रवर्ती, अरमान खान, छात्र नेता जीतेन गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, हैप्पी सिंह, जीतू तिवारी, ईजाज, बावन मुखर्जी, पार्षद सुभाष प्रसाद, मस्जिद कमेटी के लाला खान, दीननाथ दास, ललन सिंह, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।