निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप, डीआई को सौंपा ज्ञापन
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर से बुधवार को डीआई अजय पाल को प्राइवेट स्कूलों के द्वारा मनमानी फी मांगने के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव साजिद अंसारी ने कहा कि कोरोना महामारी से सभी परेशान हैं। इसी बीच प्राइवेट स्कूल की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। बच्चे घर में बैठकर पढ़ाई कर रहे है। स्कूल की ओर से बच्चों का स्कूल फी पूरा मंगा जा रहा है। इस परिस्थिति में अभिभावक पूरा फी कहां से देंगे। सभी लोग आर्थिक परेशानी से झुझ रहे है। इसे लेकर डीएम को पहले ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा प्राइवेट स्कूल फी कम नहीं करेगी तो वे लोग राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखित शिकायत करेंगे। इस मौके पर मो. साकिब, निलदपल हाजरा आदि उपस्थित थे।