ASANSOLASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIA

गुरुद्वारा की चारदीवारी, कम्युनिटी सेंटर हाल का होगा विस्तार : दलबीर सिंह ,प्रधान गुरुद्वारा, गोबिंद नगर

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल : शनिवार के दिन गुरुद्वरा ख़ालसा सिख संगत गोबिंद नगर में रखी गई थी एक जनरल मीटिंग जिसमे गुरुद्वरा डेवलपमेंट के ऊपर हूई चर्चा, नई कमेटी बनने के बाद थी यह पहली जनरल मीटिंग जिसमे गोबिंद नगर के सभी लोगो ने लिया हिस्सा इस मीटिंग में 2 मुद्दों पर हुई चर्चा पहली गुरुद्वरा बॉण्डरी चारदीवारी जिसका विस्तार होगा गुरुद्वरा प्रांगण में जानवरों का आना जाना था जिसके कारण गदंगी फैल जाती थी इसी लिए गोबिंद नगर की संगत फैसला लिया कि यह कार्य होना होगा जिसमें सारी संगत सहयोग करेगी और प्रशाशन से भी इसकी सहायता ली जायेगी ,दूसरा मुद्दा था कि कोमुनिटी सेंटर की बहार की जगह को चौड़ा किया जाए ताकि सामूहिक कार्य जा सादी विवाह के कार्यक्रम में सुविधा हो सके ज्यादा जगा होने से बड़े कार्यक्रम भी हो सके, गुरुद्वरा प्रधान दलबीर सिंह ने कहा कि सभी को साथ लेकर यह कार्य किया जायेगा नए हाल को जो कि आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद तिवारी की मदत से पूरा हुआ है उसको ऐसी लगा कर सुख सुविधा संगत के लिए की जायेगी , प्रशाशन के पास भी आवेदन करंगे हमलोग को इस कार्य मे सहायता करे इस मीटिंग में प्रधान दलबीर सिंह, जॉइन्ट प्रेसिडेंट रघुबीर सिंह, सेक्रेटरी राम सिंह जॉइन्ट सेक्रेटरी सोहन सिंह, कैशियर हरदयाल सिंह काका जॉइन्ट कैशियर हरदयाल सिंह रिंकू , सदस्य तरसेम सिंह, अर्जुन सिंह, चरण सिंह, खजान सिंह, सलविंदर सिंह, दरबारा सिंह, संतोख सिंह, बलबीर कोर, गीता कौर ,रंजीत कौर रावेल सिंह, मोहन सिंह एवं समस्त संगत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *