ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Burnpur News : शांतिनगर विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को दी गयी शिक्षण सामग्री

कार्यक्रम में उपस्थित एडीएम, डीआई समेत अन्य अतिथि
छात्रा को सम्मानित करते शिक्षक मुकेश झा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर  ः कोरोना काल के इस विकट परिस्थिति में सही मायने में सबसे अधिक नुकसान बच्चों को ही हुआ है। उनके स्कूल बंद हो गए उनके खेलने के मैदान बंद हो गए घर से निकलना बंद हो गया हर तरह से वे घर में रहने के लिए विवश हो गए। अपने दोस्तों के साथ खेलना स्कूल में मस्ती करना ट्यूशन जाना सब छूट गया। यह सब बातों को ध्यान में रखते हुए शांति नगर विद्या मंदिर उच्च बालिका विद्यालय और शांति नगर विद्या मंदिर परिवार की ओर से नवम एवं दशम श्रेणी के छात्र छात्राओं को प्राइमरी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट शांति नगर विद्या मंदिर के स्कूल प्रेसिडेंट अशोक रूद्र की अनुप्रेरणा और सहयोग से 200 बच्चों में शिक्षा और स्वास्थ्य सामग्री वितरित की गई। राहत सामग्री में खाता, पेन, ज्यामिति बॉक्स, सैनिटाइजर, मास्क छात्राओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री और सजेशन बुक दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे-अतिरिक्त जिला शासक(शिक्षा) प्रशांत मंडल,  डीआई ऑफ स्कूल( secondary) अजय पाल, हीरापुर सर्कल(S.I)- अरिजीत मंडल, WBTSTA (district President) राजीव मुखर्जी, हीरापुर( OC)- सोमेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधानाध्यापक दिव्येंदु साहा, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह, शिक्षक मुकेश झा, जयंतो मंडल, श्रीकांत दास, रथीन मजूमदार इत्यादि। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका देबजानी मुखर्जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबों को धन्यवाद दिया और आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *