Double murder: सीएम आवास के पास जन्मदिन के दिन ही रेल अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या


बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : भारतीय रेल के वरिष्ठ अधिकारी राजेश दत्त वाजपेई के जन्मदिन के दिन ही उनकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई यह घटना उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास के चंद कदमों की दूरी पर हुई है इस ने योगी सरकार के सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है उल्लेखनीय है कि राजेश दत्त वाजपेयी आसनसोल में भी सीनियर डीसीएम के पद पर रह चुके थे वह वर्तमान में भारतीय रेल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर हैं तथा मीडिया सलाहकार भी हैं इस घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे बातचीत की।

अब अपराध प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तथाकथित सर्वाधिक सुरक्षित व महत्वपूर्ण इलाके गौतमपल्ली में ‘डबल मर्डर’ की दोहरी धमक के साथ प्रवेश कर गया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 29, 2020
अब तो प्रदेश की जनता बच्चों को कहानी सुना रही है: ‘कुछ समय पहले की बात है कि अपने प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था हुआ करती थी.’#NoMoreBJP