पुलिस पर हमले के आरोप में संतु-नंतु गिरफ्तार
बंगाल मिरर, एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : आसनसोल नसे की हालत में सनिवार की रात हीरापुर थाना पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक तापस घोष पर बर्नपुर के शांति नगर में हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने चयन सिद्धान्त उर्फ़ संतु एवंग नयन सिद्धान्त उर्फ़ नन्तु को गिरफ्तार कर राबिवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में चालान किया अदालत ने आरोपितों की ज़मानत अर्ज़ी निरस्त कर उनहे जेल भेज दिया पुलिस ने घटनास्थल से 2 लाठी जब्त किया इस घटना में अपने अधिकारी को बचाने में 3 सिविक पुलिस घायल हो गए।इस सन्दर्भ में दर्ज़ प्राथमिकी में कहा गया है की 29 अगस्त 2020 की रात पुलिस को सुचना मिली की शांति नगर के गणपति अपार्टमेंट के पास 2 लोग सराब के नसे में बवाल काट रहे हैं पुलिस जब घटनास्थल पर पहुची तो आरोपितों ने पुलिस पर डंडा से जानलेवा हमला कर दिया एवंग सरकारी कार्य में बाधा दिया