ओवरलोड से उखड़ा-अंडाल सड़क में धंसान, प्रदर्शन
बंंगाल मिरर, ओमी, उखड़ा :– अंडाल के माधाईगंज रोड स्थित उखड़ा आनंदो मोड़ के निकट मां सन्यासी काली मंदिर के पास ओवरलोड बालू लदा ट्रक को घंटों स्थानीय लोगों ने रोक के प्रदर्शन किया ।
उन लोगों का दावा रहा कि इस रुट से ओवरलोड बालू गुजरती है जिस कारण सड़क का हाल बेहल होता जा रहा है। जबकि मंदिर के पास 2 फुट गड्ढा हो गया। कभी भी दुर्घटना मंदिर के समक्ष घट सकता है ।बड़ी हादसा जब कभी भी हो सकता है ।2 घंटा अवरूद्ध के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले को समझा-बुझाकर रास्ता अवरुद्ध को सामान्य किया । जबकि इस संदर्भ में स्थानीय सन्यासी काली मंदिर के पुरोहित गोपी पांडे एवं वहां के स्थानीय निवासी सेवक बनर्जी, पुष्पल चटर्जी के अलावा अनेक लोगों ने बताया कि यहां 2 फुट गड्ढा हुआ है।
वह ओवरलोड बालू ट्रक चलने के कारण हुआ है। रोज रात को तकरीबन सैकड़ों ओवरलोड बालू ट्रक इसी रास्ते से होकर गुजरती है ।जिसके कारण मंदिर के समक्ष ही नहीं उखड़ा बाजपाई मोड़ के पास भी रोड खराब हो गया है ।प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारी को इस पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए। और बड़ी दुर्घटना होने से पहले उचित कदम उठाना चाहिए। फिलहाल पुलिस द्वारा एक तरफ का रोड बंद कर दिया गया है ।
इस पर अंडाल वीडियो रितिक हाजरा ने बताया कि , डीएम के निर्देश पर सड़क की बदहाली की सर्वे क्षेत्र में चल रहा है ।ओवरलोड के चलते जिस रास्ते की हाल बेहाल हो रही है इसका रिपोर्टिंग पुलिस डे संपन्न होने के बाद इलाके में छानबीन कर पीडब्ल्यूडी अधिकारी को साथ में रख मरम्मत की व्यवस्था जल्द होगी।
सड़क का हाल बेहाल