NationalNewsPoliticsWest Bengal

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

File photo

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज निधन हो गया ।काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और आर्मी अस्पताल में भर्ती थे आज उन्होंने अंतिम सांस ली ।पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा था 84 वर्षीय प्रणव मुखर्जी को वेंटिलेटर पर रखा गया था। प्रणब मुखर्जी वर्ष 2012 से 17 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे। उससे पहले देश के वित्त मंत्री और कांग्रेस के धाकड़ नेता के तौर पर उनकी पहचान रही है। मंत्री मलय घटक, मेयर जितेंद्र तिवारी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिव दासन दासु ,युवा तृणमूल जिला अध्यक्ष रूपेश यादव, कांग्रेस नेता शशि दुबे, शाहिद परवेज, शिक्षक संगठन के मुकेश झा आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। बंगाल मिरर की ओर से भी महान शख्सियत को विनम्र श्रद्धांजलि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *