बांग्लार युवा शक्ति से जुड़े सौ युवा
बंगाल मिरर, आसनसोल ः बांग्लार युवा शक्ति आसनसोल दक्षिण विधानसभा की बैठक बुधवार को अग्निकन्या भवन में आयोजित हुयी। इस दौरान बांग्लार युवा शक्ति से एक सौ युवाओं को जोड़ा गया। मौके पर युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष रूपेश यादव, प्रदेश महासचिव बबीता दास. पार्षद सुकुल हेमब्रम, टीएमसी नेता संजय सिंह, प्रमोद सिंह, सिकंदर प्रसाद, अमित सेन आदि मौजूद थे। इस दौरान युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि बांग्लार युवा शक्ति युवाओं के लिए सक्रिय राजनीति में आने का सुनहरा मौका है। इसके माध्यम से युवा संगठन से जुड़कर समाज की सेवा भी कर सकते हैं। उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण बतायी।