तृणमूल यूथ को लेकर रेलपार में मचा घमासान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस का अंदरूनी कलह थम नहीं रहा है। अभी तक कुछ पार्षद ही मोर्चा खोले हुए थे।
अब युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रस्तावित अध्यक्ष को लेकर ही घमासान मच गया है। जिससे तृणमूल नेतृत्व असहज स्थिति में पड़ गया है।
राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । उसके पहले यह सियासी उठापटक कहीं तृणमूल के लिए भितरघात ना कर दे।
तृणमूल युवा कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष शाहनवाज खान उर्फ रॉकी को बनाने का प्रस्ताव भेजे जाने की सूचना मिल रही है।
जिसका तृणमूल में ही विरोध शुरू हो गया है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है। लेकिन इसके पहले ही मजे बवाल ने टीएमसी नेताओं के लिए परेशानी बढ़ा दी है ।
शाहनवाज के खिलाफ खुलकर कार्यकर्ता विरोध में उतर आए हैं।
युवा तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष पवन साव ने नेताओं पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है । वही कार्यकारी अध्यक्ष सैयद दानिश ने भी बगावत का सुर छेड़ दिया है।
गौरतलब है कि शाहनवाज पर नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस को लेकर कुछ समय पहले गंभीर आरोप भी लगे थे तब मेयर परिषद ने हस्तक्षेप कर मामले का निपटारा किया था।