टीएमसी माइनॉरिटी सेल राहत इंदौरी को देगा श्रद्धांजलि
बंगाल मिरर, आसनसोल : मशहूर शायर राहत इंदौरी के याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन टीएमसी माइनॉरिटी सेल के तरफ से आसनसोल के रबींद्र भवन मे जल्द किया ज्एगा। इसे लेकर नगरनिगम में प्राथमिक बैठक की गयी। इस दौरान जिला टीएमसी माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद हाजी नसीम अंसारी, पार्षद वसीमूल हक ,मास्टर शम्मी ख़ान , गुलाम मोहम्मद अंसारी ज़्ब, मो. तनवीर इमाम, बूढ़ा ख़ान , दीपक गुप्ता आदि मौजूद थे। बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने कहा कि राहत इंदौरी के निधन से जो क्षति हुयी है, वह कभी पूरी नहीं होगी। इस महान शख्सियत की याद में शीघ्र ही श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी। वह कई बार आसनसोल भी आ चुके थे।