भाजपा पार्षद समेत दर्जनभर कोरोना योद्धा संक्रमित
आसनसोल नगर निगम मुख्यालय और रानीगंज कार्यालय में मचा हड़कंप
बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल नगर निगम के भाजपा पार्षद समेत दर्जनभर कोरोना योद्धा संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि नगर निगम कर्मियों के लिए निगम मुख्यालय में 2 दिनों तक कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों नगर निगम कर्मियों ने जांच कराई थी इसमें से अधिकांश की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
लेकिन नगर निगम में भाजपा पार्षद समेत 7 कोरोना योद्धा संक्रमित पाए गए हैं । इनमें एक सहायक अभियंता, सैनिटरी इंस्पेक्टर, दो महिला कर्मी, एक मिड डे मील से जुड़े कर्मी तथा एक सुरक्षा गार्ड है।
वहीं रानीगंज कार्यालय से जुड़े छह कर्मी संक्रमित पाए गए हैं । इसमें अभियंता भी शामिल है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के शुरुआत से लेकर ही नगर निगम कर्मी लगातार कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते आए हैं। मेयर जितेंद्र तिवारी ने भी बीते दिनों निगम कर्मियों के कार्य की प्रशंसा की थी।
संक्रमित होकर भी इधर-उधर घूमते रहे भाजपा पार्षद
भाजपा पार्षद कोरोना संक्रमित होने के बाद भी बुधवार को विभिन्न कार्यालयों में घूमे। नगर निगम मुख्यालय से लेकर सुकांत मैदान स्थित स्वास्थ्य कार्यालय में भी वह गए थे। वहां कई अधिकारियों से मुलाकात की उनके साथ बातचीत भी की थी । कई पार्षदों से भी मिले। जिसके बाद से वह लोग आतंकित है।