आधिकारिक घोषणा से पहले ही शुरू हुआ सम्मान, जश्न
कुल्टी ब्लाक जा सकता है ठंडे बस्ते में
बंगाल मिरर, आसनसोल ः तृणमूल कांग्रेस ने भले ही अभी ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा नहीं की है। लेकिन जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी का हस्ताक्षर किया हुआ सूची वायरल होने के बाद विभिन्न पदाधिकारियों ने जश्न शुरू कर दिया है। कई जगहों पर नेताओं का सम्मान समारोह भी शुरू हो चुका है।
तृणमूल कांग्रेस की सूची वायरल हो गयी या इसे जानबूझ कर वायरल किया गया। इसे लेकर सवाल उठने लगा है। प्रदेश सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल्टी ब्लाक शायद ठंडे बस्ते में चला जाये। इसका पता तो आधिकारिक घोषणा के बाद ही पायेगी। संभावना है कि अगले 24 से 48 घंटे के अंदर आधिकारिक घोषणा हो जाये।
तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा में पीके फैक्टर के कारण विलंब हो रहा है। चर्चा थी कि टीम पीके के प्रभाव के कारण इस बार शायद ब्लाक अध्यक्षों में बदलाव हो। लेकिन सामने चुनाव होने के कारण टीएमसी बैकफुट पर है। चुनाव के पहले किसी को नाखुश कर खतरा मोल नहीं लेना चाहर ही है। इसलिए संभावना है कि जिले के अधिकांश ब्लाक अध्यक्षों में बदलाव नहीं होने वाला है। इसलिए सभी ने घोषणा से पहले ही जश्न भी शुरू कर दिया है।