केन्द्र के खिलाफ टीएमसी का जुलूस
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241211-wa00436179337791398046526.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200908-WA0106-1-500x281.jpg)
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल ः पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि तथा केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ टीएमसी द्वारा जिला नेता अभिजीत घटक के नेतृत्व में प्रतिवाद जुलुस निकाला गया। जो बीएनआर से शुरू होकर आसपास के इलाको में घूमा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी राकेट, महिला नेत्री अल्पना बनर्जी, मुकेश झा. अंजनी बर्मन, डा. जिशान इलाही समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान अभिजीत घटक ने कहा कि केंद्र सरकार की दुर्नीतियों को सहते-सहते भारत की जनता परेशान हो गई है। हर मामले में केंद्र सरकार विफल रही हैं। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है। युवाओं ने रोजगार पाने का सपना बिल्कुल छोड़ दिया है। एक -एक कर सरकारी संस्थानों को प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)